China Plane Crash News : Chinese BOEING 737 पहाड़ों में हुआ Crash, देखिए दिल दहला देने वाली तस्वीरें
ABP News Bureau | 21 Mar 2022 05:07 PM (IST)
Boeing 737 Crash In China LIVE News: चीन में एक BOEING 737 प्लेन क्रैश होने की खबर सामने आ रही है. इस प्लेन में 132 लोग सवार थे. ये प्लेन उड़ान के बाद जंगलों में जा गिरा और इसके मलबे में आग लग गई. इस प्लेन का एक Viral Video सामने आया है जिसमें हर तरफ आग और धुंआ दिखाई दे रहा है. Uncut पर देखिए ये वीडियो.