आखिर क्या है दिल्ली UPSC के प्रभू चाट भंडार में ऐसी बात जिसके 90 सालों से हैं लोग दीवाने l ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 29 Aug 2020 09:39 PM (IST)
दिल्ली में अगर कोई चाट है जिसके लोग सालों से दीवाने हैं तो वो है UPSC लेन में मौजूद प्रभू चाट भंडार. जिसे लोग UPSC चाट के नाम से भी जानते हैं. ये दुकान 90 साल पुरानी है. यहां के गोल गप्पे, टिक्की और भल्ले पापड़ी के लोग दिवाने है. इसलिए इस बार हम भी यहां की चाट चखने पहुंचे और हमने खाई टिक्की और भल्ले पापड़ी की प्लेट. वहीं कोरोना काल को देखते हुए यहां सावधानी भी बरती जा रही है. सैनिटाइजर, गल्व्स सब चीजों का यहां इंतजाम है. अब हमारा यहां पर एक्सपीरियंस कैसा रहा है और ये चाट क्यों है इतनी खास और कैसी बनती है इन सभी चीजों का जवाब आपको इस वीडियो में मिलेगा.