लॉकडाउन के बाद कितना बदला मॉडल टाउन के मशहूर तवा पनीर छोले कुलचे का स्वाद | ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 18 Aug 2020 10:34 PM (IST)
कोरोनावायरस, लॉकडाउन और अब अनलॉक के बाद दिल्ली और दिल्ली का स्ट्रीट फूड धीरे-धीरे ट्रैक पर वापस आ रहा है. लोग भी अब स्ट्रीट फूड खाना शुरु कर चुके हैं. ऐसे में इस बार स्ट्रीट फूड ट्राई करने के लिए हम पहुंचे दिल्ली के मॉडल टाउन 3 में मौजूद संजय के स्पेशल तवा फ्राई छोले कुलचे की दुकान पर. यहां पर आपको अलग-अलग तरह के छोले कुलचे मिलेंगे. कोरोना की वजह से इस दुकान पर सेफ्टी का पूरा इंतजाम है. दुकानदार फेस मास्क पहनते हैं, ग्लव्स लगाते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हैं. हमने यहां पनीर वाले छोले कुलचे खाए. अब इन छोले कुलचे का स्वाद कैसा था, दुकान कितने बजे खुलती है और हमारा इस दुकान पर ओवरऑल एक्सपीरियंस कैसे रहा, ये सब आप वीडियो में देखिए.