Nitish Kumar का BJP से डरना जायज क्यों, TMC-BSP-SAD-PDP-Shiv Sena के साथ खेल कर चुकी है भाजपा, JDU भी इससे डरी|
ABP Live | 06 Oct 2022 03:38 PM (IST)
बीजेपी से अलग होने के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कि बीजेपी उनकी पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रही थी. इससे पहले भी कई सहयोगी बीजेपी पर ऐसे आरोप लगा चुके हैं. तो क्या ये सच है कि बीजेपी छोटी पार्टियों के साथ मिलकर राज्य में चुनाव लड़ती है और फिर कुछ साल बाद उन्हीं पार्टियों को खत्म कर देती है. आखिर जो टीएमसी, बीएसपी, शिरोमणि अकाली दल, पीडीपी और शिवसेना जैसी पार्टियां कभी बीजेपी की सहयोगी होती थीं, उनकी हालत क्या है और क्यों नीतीश को बीजेपी से डरना ही चाहिए था, बता रहे हैं अविनाश राय.