1984 Election में 2 सीट जीतने वाली BJP को Jan Sangh करना चाहते थे नेता, अड़ गए Atal Bihari Vajpayee|
अविनाश राय | 06 Apr 2023 08:54 PM (IST)
6 अप्रैल 1980. भाजपा का स्थापना दिवस. दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी होने का दावा करने वाली भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस. लेकिन इस पार्टी की स्थापना के शुरुआती दिनों में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब इसे लोकसभा चुनाव में बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा और पार्टी के तमाम नेता इस पार्टी का नाम बदलकर फिर से जनसंघ कर देना चाहते थे. लेकिन वाजपेयी की एक जिद की वजह से पार्टी का नाम नहीं बदला और 1984 के चुनाव में महज दो सीटों पर सिमटने वाली पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में 303 सीटें जीत गईं. वीडियो में देखिए पूरी कहानी, बता रहे हैं अविनाश राय.