Jawahar Lal Nehru Death Anniversary : पंडित नेहरू की मौत से पहले क्या हुआ, कहां थीं Indira Gandhi?
ABP Live | 06 Oct 2022 03:53 PM (IST)
27 मई की तारीख भारत के पहले प्रधानमंत्री रहे पंडित जवाहर लाल नेहरू की पुण्यतिथि होती है. 1964 में 27 मई की सुबह ही उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और उनकी मौत हो गई थी. मौत से ठीक पहले क्या कर रहे थे प्रधानमंत्री नेहरू और उनकी मौत के लिए कितना जिम्मेदार था चीन से युद्ध, बता रहे हैं अविनाश राय.