Keshubhai Patel को हटाकर Narendra Modi 2001 में कैसे बने थे Gujarat CM, Vajpayee ने क्या कहा था?
ABP Live | 07 Oct 2022 08:13 PM (IST)
7 अक्टूबर, 2001. भारतीय राजनीति के इतिहास की वो तारीख, जब एक नेता ने गुजरात के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली. और फिर वो उस कुर्सी पर ऐसा जमा कि सीधे देश का प्रधानमंत्री बन गया. मैं बात कर रहा हूं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की, जिन्होंने 7 अक्टूबर के दिन ही केशुभाई पटेल को हटाकर गुजरात के मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली थी और तब से ही वो विपक्ष के लिए ऐसे अजेय बने कि उन्हें चुनौती देना लगभग नामुमकिन जैसा हो गया है. वीडियो में देखिए कहानी नरेंद्र मोदी की कि कैसे वो पहली बार गुजरात के मुख्यमंत्री बने