Emergency के Villain Jagmohan-VC Shukla-Bansi Lal, जो BJP में आकर Hero बन गए| Maneka Gandhi
अविनाश राय | 25 Jun 2023 06:23 PM (IST)
25 जून 1975 की तारीख भारतीय राजनीति के इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज है. और इसकी वजह सिर्फ यही है कि इंदिरा गांधी ने 25 जून की रात होते-होते अपनी सत्ता को बचाने की कोशिश में पूरे देश को आपातकाल के हवाले कर दिया था. इसी आपातकाल की 48वीं बरसी पर प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी है, जिन्होंने इंदिरा सरकार की तानाशाही के खिलाफ आवाज उठाई. वहीं यूपी बीजेपी तो 25 जून को काला दिवस मना रही है. हालांकि 48 साल पहले जो इमरजेंसी लगी थी, उसमें इंदिरा गांधी और संजय गांधी के अलावा भी कई ऐसे नेता थे, जिन्होंने इमरजेंसी के दौरान लोगों पर ज्यादती की लेकिन मौका मिलते ही वो उसी बीजेपी का हिस्सा हो गए, जो पहले जनसंघ हुआ करती थी और जिसने इमरजेंसी का खुले तौर पर विरोध किया था. पूरी कहानी बता रहे हैं अविनाश राय.