पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान ख़ान और सेना के खिलाफ सड़क पर क्यों उतरे लाखों लोग? | ABP Uncut
ABP News Bureau | 19 Oct 2020 08:23 PM (IST)
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान सेना के खिलाफ पाकिस्तान की 11 विपक्षी पार्टियां एक हो गई हैं और उन्होंने एक मोर्चा बना लिया है, जिसका नाम है Pakistan Democratic Movenment यानी कि PDM. इस मोर्चे में नवाज शरीफ शामिल हैं, उनकी बेटी मरीयम नवाज शामिल हैं, बिलावल भुट्टो शामिल हैं और आसिफ अली जरदारी शामिल हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के कई और बड़े नेता एक साथ एक मंच पर आए हैं ताकि इमरान खान को पद से हटाया जा सके और सेना की ताकत को कम किया जा सके. पड़ोसी मुल्क में चल रही इस हलचल का असर भारत पर भी पड़ सकता है. पाकिस्तान में अभी के हालात कैसे हैं और उसका भारत पर कितना और कब असर पड़ सकता है, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.