लक्षण नहीं, फिर भी क्यों जरूरी है कोविड 19 टेस्ट? l ABP Uncut
ABP News Bureau | 13 May 2020 01:09 PM (IST)
अब तक आपको कोरोना के लक्षण पता चल ही गए होंगे। जैसे गला खराब, सांस लेने में तकलीफ या बुखार, लेकिन अब ऐसे भी मरीज सामने आए हैं, जिनमें ये लक्षण ही नहीं हैं। इनका ऐसा होना चिंता की बड़ी वजह है, क्योंकि अब जो मरीज सामने आ रहे हैं, उनमें करीब 80 फीसदी लोग ऐसे ही हैं। जरा सोचिए कि जब लॉकडाउन खुलेगा तो फिर कैसे तय होगा कि कहां-कहां कोविड 19 जांच करने की ज़रूरत है। ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश के सभी ज़िलों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है। अब कोरोना की निगरानी ज़िला स्तर पर होगी। हर हफ़्ते 200 और महीने में 800 लोगों का कोरोना का जांच किया जाएगा। इस वीडियो में हम जानेंगे कि क्यों बिना लक्षण वाले लोगों का भी कोरोना जांच करना अब जरूरी हो गया है?