अक्टूबर- नवंबर में ही क्यों खराब होता है AQI, PM2.5 से जहरीली होती है हवा ? | ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 26 Oct 2020 10:30 PM (IST)
Air Pollution: हर साल की बात है. अक्टूबर का महीना आधा बीता नहीं कि हवा जहरीली होने लगती है. और खास तौर पर दिल्ली की हालत तो ऐसी हो जाती है कि सांस लेना भी मुश्किल हो जाता है. लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंचने लगते हैं. कई लोगों की मौत तक हो जाती है. सरकारें बड़ी आसानी से पराली जलाने से हुए प्रदूषण को जिम्मेदार बताकर अपना पल्ला झाड़ लेती हैं. कई बार दिवाली पर पटाखे को प्रदूषण का जिम्मेदार ठहरा दिया जाता है. लेकिन क्या यही सच है? क्या सिर्फ पराली जलाने की वजह से ही हर साल अक्टूबर महीने की हवा जहरीली हो जाती है. क्या सिर्फ पटाखों की वजह से ही प्रदूषण बढ़ जाता है. या फिर कुछ और भी वजहें हैं, जानने के लिए देखिए ये वीडियो