बिहार में क्यों खत्म हो गई कांग्रेस, जगन्नाथ मिश्रा के बाद क्यों नहीं बन पाया कोई कांग्रेसी CM?
एबीपी न्यूज़ | 02 Nov 2020 08:58 PM (IST)
बिहार चुनाव इन दिनों BJP+JDU और तेजस्वी यादव के बीच हो रहा है. कांग्रेस महज कुछ सीटें हासिल करने के लिए चुनाव लड़ रही है. लेकिन ये वही कांग्रेस है, जो बिहार में लंबे समय तक सत्ता में रही है. आपसी खींचतान और केंद्र की राजीव गांधी सरकार के दखल के बाद बिहार कांग्रेस में इतना कुछ बदला कि अब तो बिहार में कांग्रेस को सत्ता छोड़िए, विपक्ष का ओहदा भी नहीं मिल पा रहा है. तो आखिर ऐसा क्या हुआ बिहार कांग्रेस के साथ कि वो सत्ता से बाहर गई तो तीस साल से वापसी नहीं कर सकी है और कैसे कांग्रेस अपने इस अंजाम तक पहुंची है, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.