क्या है करीमा बलोच का का पीएम मोदी से रिश्ता, करीमा की हत्या के पीछे पाकिस्तान का है हाथ?।Uncut
एबीपी न्यूज़ | 23 Dec 2020 10:13 PM (IST)
पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत की आजादी के लिए आवाज उठाने वाली बलोच एक्टिविस्ट करीमा बलोच की कनाडा में लाश मिली है. घरवालों का आरोप है कि करीमा की हत्या की गई है और उनकी इस हत्या के पीछे पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ हो सकता है. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी को रक्षाबंधन के दिन भाई कहकर मदद की अपील करने वाली करीमा बलोच की मौत की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है और इस पर अंतिम नतीजा कनाडा की पुलिस को निकालना है. वीडियो में देखिए बलूचिस्तान का इतिहास और उसपर हो रहे पाकिस्तानी जुल्म की कहानी, जिसके खिलाफ एक मुखर आवाज थीं करीमा बलोच.