भारत में शुरू हुआ टीकाकरण, कांग्रेस ने पूछा, पीएम मोदी क्यों नहीं लगवा रहे कोविड-19 का टीका? | Uncut
एबीपी न्यूज़ | 17 Jan 2021 04:18 PM (IST)
16 जनवरी से भारत में कोरोना का टीका लगना शुरू हो गया है. हालांकि कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं कि आखिरकार प्रधानमंत्री मोदी कोरोना का टीका क्यों नहीं लगवा रहे हैं. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी पूछा है कि गरीबों को मुफ्त टीका कब लगेगा. इस बीच दुनिया भर के कई प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और राष्ट्राध्यक्ष पहले ही टीका लगवा चुके हैं. अमेरिका के इलेक्टेड राष्ट्रपति जो बाइडेन, अमेरिका की होने वाली उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, अमेरिका के अभी के उपराष्ट्रपति माइक पेंस, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान जैसे कई बड़े नेताओं ने टीका लगवाया है. अब इन्हीं नेताओं का नाम लेकर कांग्रेस और विपक्ष पीएम मोदी पर टीका लगवाने का दबाव डाल रहा है. देखिए ये स्पेशल रिपोर्ट.