सुवेंदु अधिकारी का घूस लेते वीडियो डिलीट करने पर BJP-TMC में तकरार!
एबीपी न्यूज़ | 22 Dec 2020 06:45 PM (IST)
बंगाल में ममता बनर्जी और अमित शाह की लड़ाई अब वीडियो तक आ पहुंची है. दरअसल 2016 में बीजेपी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें टीएमसी के कई नेताओं जिनमें सुवेंदु अधिकारी और मुकुल रॉय जैसे नेता भी शामिल थे, जो अलग-अलग जगहों पर पैसे लेते दिख रहे थे. इस वीडियो के सामने आने के बाद बीजेपी ने जमकर टीएमसी पर निशाना साधा था.वहीं दूसरी तरफ मुकुल रॉय और सुवेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हो गए, जिसके बाद बीजेपी ने वीडियो को अपने यूट्यूब से हटा लिया. ऐसे में अब टीएमसी,बीजेपी पर उठा रही है सवाल, क्या है पूरा मामला जानने के लिए देखिए ये वीडियो.