बेंगलुरु में सॉनिक बूम के पीछे की असली कहानी!| ABP Uncut
ABP News Bureau | 21 May 2020 09:06 PM (IST)
बेंगलुरु में 20 मई की सुबह शहर के पूर्वी इलाके में एक बूमिंग साउंड सुनाई पड़ा. कुछ लोगों को लगा कि ये ब्लास्ट थंडर है तो किसी को भूकंप की आवाज समझ में आई. जबकि हकीकत ये है कि ये सॉनिक बूम था. जब आवाज की गति से उड़ने वाला कोई एयरक्राफ्ट हवा में शॉक वेव्स पैदा कर देता है और इन वेव्स से जो साउंड निकलती है, उसे सॉनिक बूम कहते हैं. रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि इंडियन एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट के सुपरसॉनिक हो जाने से ये आवाज पैदा हुई थी. देखिए पूरी रिपोर्ट.