Covid 19 को लेकर Italy की रिसर्च में दावा, 3 स्टेज में फैलता है Coronavirus, सबका है अलग इलाज। ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 19 Jun 2020 10:01 PM (IST)
कोरोना महामारी को इस दुनिया में फैले छह महीने से ज्यादा का वक्त हो गया है. इससे जुड़ी कई रिसर्च सामने आ गई हैं और अब भी वैज्ञानिक इसके बारे में और जानकारी हासिल करने की कोशिश कर ही रहे हैं. यही वजह है कि शुरुआत में कोरोना के लक्षण कुछ और थे और छह महीने बीतते-बीतते लक्षणों में बहुत से बदलाव आ गए हैं. ये बदलाव क्यों हुए हैं और इनका कोरोना संक्रमण के स्टेज से क्या संबध है, इसको लेकर इटली की फ्लोरेंस यूनिवर्सिटी में एक रिसर्च हुई है. दावा किया गया है कि कोरोना के तीन अलग-अलग स्टेज होते हैं और इसलिए कोरोना के लक्षण भी बदलते रहते हैं. क्या है ये पूरी रिसर्च और कौन से हैं कोरोना के तीन स्टेज, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.