रिज़र्व बैंक ने 2019-20 में नहीं छापी Rs 2000 की एक भी नोट, क्या बंद होने वाला है 2000 का नोट?
एबीपी न्यूज़ | 27 Aug 2020 08:27 PM (IST)
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने पिछले एक साल के दौरान 2000 रुपये का एक भी नया नोट नहीं छापा है. उल्टे बाजार में जो 2000 रुपये के नोट थे, उनकी संख्या को लगातार कम करता जा रहा है. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले दिनों में हो सकता है कि 2000 रुपये का नोट बंद हो जाए. क्या है इसकी सच्चाई, आखिर क्यों रिजर्व बैंक नहीं छाप रहा है 2000 के नए नोट और इस नोट के बारे में क्या सोच रही है मोदी सरकार, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.