CAA-NRC-NPR के खिलाफ प्रोटेस्ट रोकने के लिए UP में बंद हुआ Internet, करोड़ो रुपये का हुआ नुकसान | ABP Uncut Explainer
ABP News Bureau | 27 Dec 2019 08:57 PM (IST)
क्या आपको पता है कि इंटरनेट सेवा जो बंद की जाती है, कैसे की जाती है..मतलब सुनने में शायद लगता होगा...बिजली के एक स्विच जैसा...एक स्विच बंद मतलब इंटरनेट बंद...लेकिन क्या आपको पता है इस स्विच की कीमत क्या होती है...इसकी कीमत करोड़ों रुपये होती है. 27 दिसंबर को एक बार फिर से इंटरनेट बंद था. सुरक्षा के लिहाज से. लेकिन इंटरनेट चालू रहने के दौरान सीएए-एनआरसी पर जो हिंसा हुई और उसमें जो नुकसान हुआ, वो करीब दो करोड़ रुपये का था. जबकि इंटरनेट बंदी से हुआ नुकसान करीब 500 करोड़ रुपये है. आंदोलन तब भी होते थे, जब इंटरनेट नहीं था. आंदोलन अब भी हो रहे हैं, जब इंटरनेट है. ऐसे में इंटरनेट की बंदी से फायदा ज्यादा है या नुकसान, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.