Hathras केस की तरह और तमाम केस हैं जिनसे लगा योगी आदित्यनाथ की उत्तर प्रदेश पुलिस पर दाग | ABP Uncut
ABP News Bureau | 01 Oct 2020 09:51 PM (IST)
हाथरस में 14 सितंबर को 19 साल की एक लड़की से गैंगरेप होता है. इतनी विभत्सता होती है कि 15 दिनों के बाद लड़की की मौत हो जाती है और फिर पुलिस बिना घरवालों को बताए रात के अंधेरे में उसका अंतिम संस्कार कर देती है. जब मीडिया में सवाल होते हैं और विपक्ष सीधे तौर पर सीएम योगी को घेरने की कोशिश करता है तो फिर यूपी पुलिस मामले की लीपापोती करने में जुट जाती है. केस नेशनल मीडिया की सुर्खियां बनता है, इसलिए लोगों का ध्यान इस ओर जाता है. लेकिन यूपी पुलिस के ऐसे भी कारनामे हैं, जिनपर कभी ध्यान ही नहीं दिया गया. ध्यान से देखेंगे तो राम राज्य का दंभ भरने वाली पुलिस के दामन पर सिर्फ खून के छींटे ही नज़र आएंगे.