जस्टिस एनवी रमना होंगे 48th चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया, जम्मू-कश्मीर से लेकर आरटीआई तक पर दे चुके हैं बड़े फैसले | Uncut
एबीपी न्यूज़ | 25 Mar 2021 09:12 PM (IST)
चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया जस्टिस एसए बोबड़े 23 अप्रैल को रिटायर हो रहे हैं. उनके रिटायरमेंट के बाद देश के नए चीफ जस्टिस होंगे जस्टिस एनवी रमना. पूरा नाम जस्टिस नूथलपति वेंकट रमना. उनके नाम की संस्तुति खुद चीफ जस्टिस एसए बोबडे ने की है. इसके बाद तय है कि देश के 48वें चीफ जस्टिस बनेंगे जस्टिस एनवी रमना. कौन हैं जस्टिस एनवी रमना, कौन-कौने से बड़े फैसलों में रहे हैं शामिल और क्या रहा है उनका आंध्र प्रदेश सीएम जगन से विवाद, जानने के लिए देखिए वीडियो.