ANTIFA को आतंकी संगठन घोषित कर ट्रम्प बंकर में क्यों जा छिपे?| ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 02 Jun 2020 10:58 PM (IST)
अमेरिका के 30 शहरों में प्रदर्शन ने उग्र रूप ले लिया है. इसकी वजह से व्हाइट हाउस को भी बंद करवा दिया गया था. डोनल्ड ट्रंप बंकर में जा छिपे हैं. वाशिंगटन में रात को कर्फ्यू लगा दिया गया था. पुलिस की सहायता के लिए नेशनल गार्ड्स उतर चुके हैं. ट्रम्प ने जॉर्ज फ्लॉयड की हत्या के बाद प्रदर्शनों के हिंसक होने की ज़िम्मेदारी ANTIFA को दी और ट्वीट करके कहा कि अमेरिका ANTIFA को आतंकवादी संगठन करार देगा. क्या है ANTIFA और कैसे काम करता है ये, जानिए इस वीडियो में.