RSS से जुड़े हर सवाल का जवाब कैसे खोज पाए विजय त्रिवेदी?
एबीपी न्यूज़ | 02 Mar 2021 01:57 PM (IST)
वरिष्ठ पत्रकार और लेखक विजय त्रिवेदी की एक नई किताब आई है, जिसका नाम है संघम् शरणम् गच्छामि. इस किताब में विजय त्रिवेदी ने संघ के इतिहास से लेकर उसके वर्तमान तक पर विस्तार से लिखा है. 100 साल में संघ में कितना बदलाव हुआ है, कैसे संघ की स्थापना डॉक्टर हेडगेवार ने की, कैसे संघ का विस्तार माधवराव सदाशिव राव गोलवलकर ने किया और कैसे अब का संघ बालासाहब देवरस के सिद्धांतों पर अमल करता है, इसकी चर्चा विस्तार से इस किताब में हुई है. साथ ही संघ से जुड़े जितने भी सवाल आम लोगों के मन में हैं, उनका जवाब तलाशने की एक ईमानदार कोशिश इस किताब में की गई है. वीडियो में देखिए विजय त्रिवेदी से अविनाश राय की ये खास बातचीत, जिसमें संघ के हर अनछुए पहलू पर विस्तार से बात की गई है.