Kangana Ranaut को कैसे जवाब देते Balasaheb Thackeray, Uddhav से कितना अलग था तरीका?
ABP News Bureau | 15 Sep 2020 07:40 PM (IST)
सुशांत सिंह राजपूत केस फिलहाल कंगना बनाम शिव सेना या यूं कहें कि कंगना रनौत बनाम उद्धव ठाकरे में तब्दील हो चुका है. खुद कंगना रनौत ने कहा है कि वो बाला साहेब ठाकरे को आदर्श मानती हैं और अब उनकी पार्टी शिव सेना से सोनिया सेना बन गई है. लेकिन क्या सच यही है. क्या मुंबई को पीओके कहने और मुंबई किसी के बाप की नहीं है जैसा बयान सुनने के बाद बाला साहेब ठाकरे वही करते, जो अभी उद्धव ठाकरे या शिवसेना ने किया है. या फिर उनका तरीका कुछ और होता. इसको समझने के लिए बाला साहेब ठाकरे और शिव सेना की बनावट को समझना होगा. और इस वीडियो में यही समझाने की कोशिश की गई है. देखिए और अंदाजा लगाइए कि आज अगर बाला साहेब ठाकरे जिंदा होते तो कंगना वाले मामले को कैसे संभालते.