आईएसएफ-लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन से कैसे बदली बंगाल की सियासत?
एबीपी न्यूज़ | 02 Mar 2021 10:06 PM (IST)
पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए इंडियन सेक्युलर फ्रंट, लेफ्ट और कांग्रेस ने हाथ मिला लिया है. इससे पश्चिम बंगाल की राजनीति में नए समीकरण बनने लगे हैं. हालांकि इसकी वजह से कांग्रेस में ही दो धड़े हो गए हैं. कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने इस गठबंधन पर सवाल उठाए हैं, तो अधीर रंजन चौधरी ने इसका बचाव किया है. वहीं इससे सबसे ज्यादा मुश्किल में आ गई हैं ममता बनर्जी, क्योंकि पिछले चुनाव तक फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दिकी ममता बनर्जी के ही साथ थे. अब्बास सिद्दिकी की इस पॉलिटिकल एंट्री से कैसे बदली बंगाल की सियासत और कैसे अब एक दूसरी पार्टी के आदमी की वजह से कांग्रेस हो गई है दो फाड़, जानने के लिए देखिए अविनाश राय की ये रिपोर्ट.