JNU के बनने की पूरी कहानी, जिसके students Protest और election की मिसाल दूसरी नहीं है । ABP Uncut
ABP News Bureau | 08 Jan 2020 07:04 PM (IST)
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय या JNU का एक स्वर्णिम इतिहास रहा है. इस यूविनर्सिटी के बनने की कहानी भी बेहद दिलचस्प है. इसी कहानी में छिपी है JNU की वो तासीर, जिसे दुनिया भर में सराहा जाता रहा है. लेकिन अब यही JNU विवादों में है. यहां के छात्रसंघ पर भी गंभीर आरोप लगने लगे हैं और अब इस यूविनर्सिटी के खिलाफ कुछ लोग मुहिम चलाए हुए हैं, ताकि इसको बंद करवाया जा सके. लेकिन इसका इतिहास बताता है कि JNU देश की दूसरी यूनिवर्सिटी से अलग है और इसकी पहचान को मिटाना लगभग नामुमकिन है. JNU के इतिहास से जुड़े किस्से देखिए इस वीडियो में.