Modi सरकार ने EPF का interest rate घटाया, 6 करोड़ लोगों पर पड़ेगा असर। ABP Uncut Explainer
ABP News Bureau | 05 Mar 2020 09:36 PM (IST)
Modi सरकार ने EPF यानि कि कर्मचारी भविष्य निधि पर मिलने वाली ब्याज दर घटा दी है. पहले ये ब्याज दर 8.65 फीसदी थी, जिसे घटाकर 8.50 फीसदी कर दिया गया है. सरकार के इस फैसले से सीधे तौर पर 6 करोड़ लोग प्रभावित होंगे. वीडियो में जानिए कि क्या होता है EPF, कैसे ले सकते हैं EPF से एडवांस और मोदी सरकार के फैसले का आप पर क्या पड़ेगा असर?