Nisarga Cyclone की दस्तक से पहले जानिए, जब तूफान आए तो क्या करें और क्या न करें? | ABP Uncut
ABP News Bureau | 02 Jun 2020 08:25 PM (IST)
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देश के दो राज्यों महाराष्ट्र और गुजरात पर अब एक और बड़ा खतरा मंडरा रहा है. ये खतरा है चक्रवाती तूफान निसर्ग का, जो इन दोनों राज्यों के कुछ हिस्सों से टकरा चुका है. अब इन दोनों राज्यों के तटीय इलाकों में तेज बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने 4 जून से स्थितियों के और खराब होने की आशंका जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि उत्तरी महाराष्ट्र और दक्षिणी गुजरात के इलाकों में करीब 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है. इसको लेकर महाराष्ट्र और गुजरात सरकार अपनी-अपनी तैयारियां कर रही हैं. भारतीय नौसेना, इंडियन कोस्ट गार्ड और एनडीआरएफ की टीमें तैयार हैं. देखिए ये खास रिपोर्ट