Social Media पर फैली Xi Jinping के House Arrest की अफवाह, सच में Chinese Army ने घर में कैद किया?
ABP News Bureau | 24 Sep 2022 08:40 PM (IST)
सोशल मीडिया पर एक अफवाह आग़ की तरह फैली हुई है. अफवाह है चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अपने ही देश में नज़रबंद किए जाने की. वैसे तो अनकट अफवाहों में नहीं पड़ता. लेकिन जब एक भारतीय सांसद इससे जुड़ा ट्वीट कर दे...तो इस पर बात करनी बनती है. इस स्टोरी में आपको बताते हैं कि कि भारतीय सासंद ने इससे जुड़ा ट्वीट किया है...और इसे लेकर किस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स आ रही हैं. #BinMangaGyan