अखिलेश की मुसीबत बनेंगे ओम प्रकाश राजभर के पुराने बयान| Uncut
ABP News Bureau | 27 Oct 2021 08:25 PM (IST)
अब एक साथ हैं. एक गठबंधन में हैं. एक मंच साझा कर रहे हैं. लेकिन ओम प्रकाश राजभर के कुछ ऐसे पुराने बयान हैं, जिन्हें सुनने के बाद अखिलेश यादव तो इतने असहज हो सकते हैं कि शायद वो गठबंधन ही तोड़ दें. लेकिन अभी के हालात में तो लगता है कि अखिलेश ने राजभर को दिल से माफ कर दिया है, नहीं तो राजभर ने तो अखिलेश को वोट करने का मलतब अपनी मां-बहनों के साथ धोखा तक बता दिया है. विस्तार से बता रहे हैं अविनाश राय