क्या 'एशिया की रानी' को बेचना चाहता है श्रीलंका?
ABP Live | 10 Apr 2022 07:53 PM (IST)
ये और कुछ नहीं लेकिन एक 310-Kg का नीलम है जो तीन महीने पहले ये रत्न कोलंबो से 45 किलोमीटर दक्षिण में होराना में एक खदान में मिला था. 1,550,000 कैरेट का ये पत्थर दुनिया का सबसे बड़ा प्राकृतिक कोरन्डम ब्लू नीलम है. जब श्रीलंका इस रत्न को बेचेगा तो इसकी
क्या कीमत तय करेगा, क्या ये रत्न श्रीलंका को आर्थिक संकट से बचा पाएगा?