सोनू सूद की बहन लड़ेंगी पंजाब चुनाव, कौन है सोनू सूद की बहन | Uncut
ABP News Bureau | 15 Nov 2021 10:06 PM (IST)
2022 में पंजाब में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इसके साथ ही पंजाब की राजनीति में नेताओं के साथ अभिनेताओं का नाम भी जुड़ना शुरू हो गया है. रविवार को एक्टर सोनू सूद ने एक प्रेस कान्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने पंजाब से उनकी बहन मालविका सूद सच्चर के विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया. मालविका किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी ये फिलहाल क्लियर नहीं है लेकिन हर कोई ये जानना चाहता है कि सोनू सूद की बहन आखिर है कौन और क्यों वो विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए एक अच्छी कैंडिडेट बन सकती हैं. तो चलिए बताते हैं आपको कि सोनू सूद की बहन होने के अलावा मालविका सूद की अपनी क्या पहचान है. देखिए भूपेंद्र सोनी की रिपोर्ट.