Akhilesh-Samajwadi Party को छोड़ BJP के साथ जाएंगे Shivpal Yadav, क्या Rajya Sabha भेजेंगे CM Yogi?
ABP News Bureau | 31 Mar 2022 09:12 PM (IST)
अखिलेश ने पहले तो शिवपाल यादव के लोगों को एक भी टिकट नहीं दिया, जबकि शिवपाल को 100 टिकट की उम्मीद थी. फिर अकेले शिवपाल को टिकट भी दिया तो सपा के सिंबल पर ही चुनाव लड़वाया. फिर सपा के विधायकों की बैठक भी हुई तो उसमें शिवपाल को बुलाया ही नहीं.और अब जब शिवपाल ने अपने तेवर दिखाएं हैं तो अखिलेश यादव तनाव में आ गए हैं. और ये तनाव शायद चुनावी हार से भी बड़ा तनाव होने जा रहा है, क्योंकि शिवपाल अब अखिलेश के सबसे बड़े सियासी दुश्मन से नज़दीकियां बढ़ाते दिख रहे हैं. यूपी में बदली हुई इस सियासत के मायने क्या हैं, बता रहे हैं अविनाश राय.