Maharashtra में Shinde-Pawar और UP में OP Rajbhar को मना पाएंगे Modi-Shah, कैसे होगी NDA की सीट शेयरिंग?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 05 Mar 2024 08:19 PM (IST)
ऐसा लगता है कि कुछ दिनों पहले जिस राह पर विपक्ष का इंडिया गठबंधन चल रहा था, अब उसी राह पर एनडीए भी चल पड़ा है. और अब सीट शेयरिंग को लेकर एनडीए में ऐसा पेच फंस गया है कि कमान खुद गृहमंत्री अमित शाह को संभालनी पड़ रही है. लेकिन क्या अमित शाह इस पेचीदे मसले को सुलझा पाएंगे या फिर खुद प्रधानमंत्री मोदी को ही इसमें भी उतरना ही होगा. और क्या जिस तरह से इंडिया गठबंधन ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है, अब बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए भी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर पाएगा, बता रहे हैं अविनाश राय