दिल्ली हार के बाद आप का मर्सिया पढ़ने वालों को ये वीडियो जरूर देखना चाहिए!
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 11 Feb 2025 08:04 PM (IST)
करीब 10 साल तक दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी एक चुनाव क्या हारी, बड़े-बड़े राजनीतिक विश्लेषकों ने आप के खत्म होने की घोषणा कर दी. पार्टी का मर्सिया तक पढ़ा जाने लगा. और अब भी पढ़ा ही जा रहा है. लेकिन जिन लोगों को लगता है कि सिर्फ एक चुनाव भर हार जाने से कोई पार्टी खत्म हो जाएगी, उन्होंने शायद दिल्ली के नतीजों को कायदे से देखा नहीं है. क्योंकि दिल्ली के नतीजों में ही आम आदमी पार्टी के लिए वो संदेश है, जिसे पढ़कर ये पार्टी न सिर्फ फिर से खड़ी हो सकती है बल्कि अपनी पुरानी जगह को भी हासिल कर सकती है. आखिर क्या है पूरी कहानी और क्यों आप के खात्मे की भविष्यवाणी महज राजनीतिक विद्वेष है, बता रहे हैं अविनाश राय.