क्या शेख हसीना का हश्र देख डरने लगी हैं ममता बनर्जी?
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से पूरा देश गुस्से में है. और इस गुस्से को सबसे ज्यादा भुगतना पड़ रहा है बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को, लिहाजा वो डरी हुई हैं. डर इस बात का कि कहीं ममता बनर्जी के साथ भी वही वाकया न दोहराया जाए, जो पड़ोसी देश बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ हुआ है. डर इस बात का कि कहीं ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुई जघन्य वारदात के बाद पूरे देश में जो गुस्सा है, वो अकेले ममता बनर्जी के ही खिलाफ न फूट पड़े और डर इस बात का कि जिस बंगाल की जनता ने ममता बनर्जी को तीन-तीन बार मुख्यमंत्री की कुर्सी दी, वही जनता ऐसी हैवानियत के वक्त चुप्पी साधने वाली ममता बनर्जी के खिलाफ न आ जाए. तो क्या ममता के मंत्री का ये डर जायज है या फिर ऐसी बयानबाजी का इकलौता मकसद हर उस आवाज को कुचलना भर है, जो ममता बनर्जी के खिलाफ उठ रही है, समझने की कोशिश कर रहे हैं अविनाश राय.
























