26Jan Republic Day में क्यों नहीं शामिल हुई Tamil Nadu-WB की झांकी, Mamata-Stalin ने PM से क्या कहा?
ABP Live | 19 Jan 2022 12:59 PM (IST)
Republic Day परेड के लिए West Bengal की झांकी की अस्वीकृति पर CM Mamta ने PM Modi को पत्र लिखकर झांकी को शामिल करने की अपील की है. दूसरी तरफ़ Tamil Nadu के CM Stalin ने भी झांकी को शामिल करने के लिए PM को पत्र लिखा है. वहीं Defence Minister Rajnath Singh ने साफ कर दिया है कि अब झांकियों में कोई बदलाव नहीं हो सकता. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखें ये वीडियो.