अब फिलिस्तीन के समर्थक क्यों बन रहे दुनिया भर के स्टूडेंट्स?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 02 May 2024 07:23 PM (IST)
इज़रायल और हमास के बीच चल रही जंग के बीच दुनिया दो खेमों में बंटी है. एक खेमा है इज़रायल का, जिसके साथ अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और भारत जैसे देश खड़े हैं तो दूसरी तरफ है फिलिस्तीन, जिसके साथ रूस और ईरान जैसे देश खड़े हैं. लेकिन खेमों में बंटी दुनिया के बीच दुनिया भर के तमाम देशों की यूनिवर्सिटी में पढ़ रहे लाखों ऐसे छात्र हैं, जो फिलिस्तीन के गजा में हुए नरसंहार के खिलाफ फिलिस्तीन के साथ खड़े हो गए हैं. तो दुनिया भर के छात्रों की फिलिस्तीन के साथ खड़े होने की क्या है पूरी कहानी, बता रहे हैं अविनाश राय.