आखिर अमेठी छोड़कर रायबरेली चुनाव लड़ने क्यों पहुंचे राहुल गांधी?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 03 May 2024 06:31 PM (IST)
राहुल गांधी अमेठी छोड़कर रायबरेली चले गए हैं. और अमेठी से अपने पिता राजीव गांधी के पुराने वफादार केल शर्मा को उतार दिया है. अब इस फैसले के पीछे कांग्रेस की मंशा क्या है ये तो कांग्रेस के नेता ही जानें, लेकिन बीजेपी के लोग इसे राहुल का स्मृति ईरानी से डर बता रहे हैं तो कांग्रेस के लोग इसे पार्टी का मास्टरस्ट्रोक बता रहे हैं. क्या है हकीकत, बता रहे हैं अविनाश राय.