जेपीसी ही नहीं संसद में भी अटक जाएगा वन नेशन-वन इलेक्शन, वजह नंबर गेम है
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 17 Dec 2024 07:09 PM (IST)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के सबसे महत्वाकांक्षी बिल वन नेशन-वन इलेक्शन को लोकसभा में स्वीकार कर लिया गया है. ये पहली चुनौती थी, जिसे इस बिल ने पार कर लिया है. लेकिन इस बिल का कानून बनना अब भी बेहद मुश्किल है. और इसकी वजह है बीजेपी का नंबर गेम, जो न तो लोकसभा में है और न ही राज्यसभा में. हालांकि लोकसभा और राज्यसभा में बीजेपी का बहुमत होता भी तब भी इस बिल का अटकना तय ही था, क्योंकि ये बिल कोई सामान्य बिल नहीं बल्कि संविधान संशोधन विधेयक है, जिसमें दो तिहाई बहुमत की जरूरत होती है. क्या है पूरी कहानी, बता रहे हैं अविनाश राय.