चुन्नी और चूड़ी संग प्रोटेस्ट पर आपत्ति क्यों?
Swarna | 27 Oct 2022 07:56 PM (IST)
सीएम अरविंद केजरीवाल (#ArvindKejriwal) ने गाजीपुर लैंडफिल (#Ghazipurlandfill) साइट पर जाने का ऐलान किया था. जिसके बाद गाजीपुर लैंडफिल साइट पर बीजेपी (#BJP) कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारे लगाए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने चूड़ी और चुन्नी दिखाकर विरोध प्रदर्शन (#Protest) जताया. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब प्रोटेस्ट में इस तरह से चूड़ी का प्रयोग किया गया हो. अब सवाल यही कि इस तरह से चूड़ी का प्रोयोग करना कितना सही है, इसके साथ-साथ आज से पहले कब इस तरह से विरोध जताया गया ये जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.