शिंदे के फैसले पर फडणवीस की रोक, महाराष्ट्र में अब होगा 'खेला'?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 03 Jan 2025 08:14 PM (IST)
महाराष्ट्र में सरकार बनने और मंत्रिमंडल के गठन के बाद भी सियासत की उठापटक कम होने का नाम नहीं ले रही है. और इस बार तो झटका किसी छोटे-मोटे नेता को नहीं बल्कि हाल ही में मुख्यमंत्री से उपमुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे को लगा है, जिनके एक फैसले को नए बने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पलट दिया है. ये कहने को महज एक छोटा सा फैसला है, लेकिन इसके पीछे है विपक्ष के घोटाले का आरोप, जिसमें ऐक्शन लेकर देवेंद्र फडणवीस ने साफ कर दिया है कि गठबंधन को लेकर उनकी मंशा क्या है. पूरी कहानी बता रहे हैं अविनाश राय.