Mainpuri By Election में Shivpal Yadav ने क्यों किया Dipmle Yadav का समर्थन, Aparna को उतारेगी BJP?
अविनाश राय | 14 Nov 2022 08:46 PM (IST)
चाचा शिवपाल ने मैनपुरी में होने वाले उपचुनाव के लिए घर की बड़ी बहू डिंपल यादव का समर्थन कर दिया है. इससे साफ है कि अब मैनपुरी में कम से कम शिवपाल तो डिंपल यादव के खिलाफ उम्मीदवार नहीं होंगे. तो क्या शिवपाल यादव ने ये फैसला इसलिए लिया है क्योंकि ये उनके सियासी करियर के लिए भी जरूरी था या फिर शिवपाल के सामने थी कोई राजनीतिक मजबूरी, जिसकी वजह से उन्होंने डिंपल का समर्थन करने का फैसला किया, बता रहे हैं अविनाश राय.