24 घंटे भी नहीं बीते और सीएम बनते ही शिंदे के साथ बड़ा खेल कर गए फडणवीस!
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 06 Dec 2024 06:24 PM (IST)
देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बने 24 घंटे भी नहीं बीते थे कि उन्होंने अपने ही डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के साथ बड़ा खेल कर दिया है. मुख्यमंत्री फडणवीस ने विभागों के बंटवारे पर ऐसी बात कह दी है कि अब एकनाथ शिंदे को भी लग रहा होगा कि वो नाराज ही अच्छे थे और उन्हें शपथ नहीं लेनी चाहिए थी. दरअसल हुआ ये कि मुख्यमंत्री पद की शपथ के बाद जब देवेंद्र फडणवीस ने मीडिया को इंटरव्यू दिया तो उन्होंने गृहमंत्रालय के सवाल को टाल दिया और कहा कि अभी तक तय नहीं है कि गृहमंत्रालय फडणवीस को मिलेगा या फिर एकनाथ शिंदे को. पूरी कहानी बता रहे हैं अविनाश राय.