सांसद बनते ही पलट गया खेल, यूपी में प्रियंका की बनाई टीम किनारे लग गई!
प्रियंका गांधी वाड्रा के केरल के वायनाड से सांसद बनते ही उत्तर प्रदेश का पूरा खेल ही पलट गया है. और अब प्रियंका गांधी वाड्रा की यूपी में बनाई कांग्रेस की टीम के साथ वो हुआ है, जिसे कभी प्रियंका ने सोचा भी नहीं था. दरअसल प्रियंका गांधी वाड्रा ने साल 2019 में यूपी में कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने की शुरुआत की. प्रदेश कांग्रेस कमिटी से लेकर यूपी के सभी जिले, सभी शहर, हर ब्लॉक तक के पदाधिकारी बनाए गए. लेकिन कांग्रेस न सिर्फ 2019 में यूपी में लोकसभा के चुनाव में बुरी तरह हारी, बल्कि कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी भी अमेठी से हार गए. इसके बाद 2022 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस कोई कमाल नहीं कर पाई और अभी 2024 के लोकसभा चुनाव में सपा से गठबंधन के बाद कांग्रेस को लोकसभा की 6 सीटें मिली हैं.ऐसे में अब संगठन को भंग कर दिया गया है. क्या है पूरी कहानी, बता रहे हैं अविनाश राय.