Gujarat में CM Bhupendra क्यों नहीं बना पाए Cabinet, BJP में फूट को कैसे संभालेंगे PM Modi-Amit Shah
ABP Live | 15 Sep 2021 09:28 PM (IST)
क्या गुजरात बीजेपी में अब सबकुछ ठीक नहीं है. क्या गुजरात बीजेपी में भी बगावत होने वाली है. क्या गुजरात बीजेपी की फूट को प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी नहीं संभाल पा रहे हैं. ये सवाल इसलिए हैं, क्योंकि भले ही गृहमंत्री अमित शाह के बेहद करीबी रहे विजय रूपाणी को हटाकर पाटीदार समाज से आने वाले भूपेंद्र पटेल को मुख्यमंत्री बना दिया गया है, लेकिन इसकी खुन्नस खत्म होती नहीं दिख रही है. और यही वजह है कि नए मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के बाद भी कैबिनेट के मंत्रियों के नाम तक तय नहीं हो पा रहे हैं. देखिए अविनाश राय की रिपोर्ट.