एक और राम मंदिर बनाकर बंगाल जीतेगी बीजेपी, कारसेवा भी होगी?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 07 Apr 2025 08:46 PM (IST)
पूरा देश जीतने के बाद भी बीजेपी के लिए उस बंगाल को जीतना अब भी एक सपने के जैसा है, जो उसके पितृ पुरुष श्यामा प्रसाद मुखर्जी का गृह राज्य है. जनसंघ बनाने वाले श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जिस विचारधारा ने पार्टी को वो खाद-पानी दिया कि बीजेपी के तौर पर वो दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बन गई, वही बीजेपी बंगाल में अब भी एक अदद जीत के लिए तरस रही है. और शायद यही वजह है कि अब बीजेपी ने अगले साल बंगाल में होने वाले चुनाव के लिए एक और राम मंदिर आंदोलन करने का ऐलान किया है. क्या है पूरी कहानी, बता रहे हैं अविनाश राय.