क्या मुख्यमंत्री की सीट बदल हरियाणा जीत पाएगी बीजेपी?
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 04 Sep 2024 01:08 PM (IST)
चुनाव से ठीक पहले मुख्यमंत्री बदलने वाली बीजेपी ने हरियाणा चुनाव में नए मुख्यमंत्री की सीट ही बदल दी है. और अब हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपनी पुरानी सीट करनाल से चुनाव न लड़कर लाडवा से चुनाव लड़ने जा रहे हैं, जिसपर पिछले चुनाव में कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. तो क्या ये बीजेपी का ओवर कॉन्फिडेंस है, जो उसे मुख्यमंत्री तक की सीट बदल देने के लिए प्रेरित कर रहा है या फिर इसके पीछे है बीजेपी की कोई सियासी रणनीति, जिसके जरिए वो कांग्रेस पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना चाहती है, बता रहे हैं अविनाश राय.