Assam flood 2023 updates: क्यों हर साल Assam में आती है भयंकर बाढ़ ?
ABP Live | 25 Jun 2023 07:35 PM (IST)
Assam Floods Explained: जून और जुलाई के महीने में असम में बाढ़ का आना स्वाभाविक प्रक्रिया है. इससे हर साल लाखों लोग प्रभावित होते हैं.हजारों एकड़ फसल डूब जाती हैं और सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान हो जाता है. ये हर साल होता है. कभी कम तो कभी ज्यादा. अब असम में फिर इस साल बाढ़ आई है. जिसका असर 16 जिलों में देखा गया है. लेकिन अब सवाल ये आता है कि क्यों हर साल असम का हाल ऐसा हो जाता है?आखिर क्यों और राज्यों की तुलना में असम को ही सबसे ज्यादा भुगतना पड़ता है? जानने के लिए देखिए Uncut की ये रिपोर्ट.