Russia-USA में किसका साथ देगा India, USA Dupty NSA की धमकी के बाद कैसे होंगे Modi-Putin के रिश्ते?
ABP Live | 01 Apr 2022 09:16 PM (IST)
एक बात तो अब साफ है कि रूस भारत के साथ है. वो भारत से हर तरह का कारोबारी रिश्ता रख रहा है और उसके विदेश मंत्री ने फिर से इस बात का ऐलान कर दिया है. ऐसे में क्या अमेरिका पहले की तरह भारत के साथ रहेगा या रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग को लेकर अमेरिका ने जो सख्ती रूस के खिलाफ की है, उसका असर भारत और अमेरिका के बीच के संबंधों पर भी पड़ेगा, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.